Find the Best gazals Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove gazal hindi, love gazal, gaza strip map with israel, what is the gaza strip and west bank, jagjit singh ki gazal tumko dekha to yeh khayal aaya,
Anjana Jain
White कांच का टुकड़ा था ये दिल, कांच सा रह जाएगा। बन सका ना आईना वो, ये गिला रह जाएगा। वक्त ने हमको सिखाया, पांव रखना फूककर, अब तलक तू जो न समझा, तो ठगा रह जाएगा। बुलबुला सा आब का तू, रौब करता क्यों भला बस समझ औकात अपनी, तो थमा रह जाएगा। वस्ल के दिन थे गुज़ारे, साथ तेरे जागकर अब जुदाई में तेरी वो, जागता रह जाएगा। बाद मतलब के दिखाते, जो हमेशा बेरुखी देखना उनको ही इक दिन, ये दगा रह जाएगा। जोड़ ले कितने महल, चाहे खजाने अंजना आएगी जिस दिन कजा, तू सोचता रह जाएगा। ©Anjana Jain #alone #गजल #gazallover #gazals #anjanaspoetry #Emotional #Emotion
#alone #गजल #gazallover #gazals #anjanaspoetry #Emotional #Emotion
read moreA.D. Naruka
जिंदगी जीना चाहा, तो पता चला गैरो का|| फ़क़ीर थे, तो सब अपने थे || ©A.D. Naruka जिंदगी जीना चाहा, तो पता चला गैरो का|| फ़क़ीर थे, तो सब अपने थे || #adnaruka #adnaruka_styale #Life #today #quaotes #quaotesinhindi #gazals #bestwriter #writer सूर्यकांत राठौर(Surya Rathore) A K Dholpuri Hariom Rana KARUNESH
जिंदगी जीना चाहा, तो पता चला गैरो का|| फ़क़ीर थे, तो सब अपने थे || #adnaruka #adnaruka_styale Life #today #quaotes #quaotesinhindi #gazals #bestwriter #writer सूर्यकांत राठौर(Surya Rathore) A K Dholpuri Hariom Rana KARUNESH
read moreAnjana Jain
अभी चांद बनके वो आया कहां है। नज़र का वो टीका लगाया कहां है। खलिश ये दिलों की हदें कर रही है अभी उसने पर्दा उठाया कहां है.. हवाएं भी महके जरा नाम सुनकर अभी इत्र उसने लगाया कहां है.. ये दरिया नशे में मचल सा रहा है अभी उसने पूछो नहाया कहां है.. बहारों में कैसी अजब सी है रंगत अभी उसको हमने सजाया कहां है.. शिकंजे में उसके फसा जा रहा हूं अभी जाल उसने बिछाया कहां है.. ✍️अंजना जैन #Affection #gazals #shayaari #shyari #anjanaapoetry #romenric#lovegazal
Geetu
laxman dawani
मेरे लबो की तुम मुस्कान हो गए इस दिल के तुम मेहमान हो गए यूँ छु लिया लबो से लबो को तुमने हमको रहा न होश बेजान हो गए तकलीफे थी बहुत इंसानियत न थी इंसा के काम आये तो इंसान हो गए मैं ढूंढता रहा किरदार अपना यहाँ जो थे फकीर आज सुलतान हो गए जब आये महफ़िल में होकर बेनकाब सब महफ़िल में उनके कद्रदान हो गए बुझा शमा पहलू में जो आ बैठे मेरे कद्रदान थे जो उनके शैतान हो गए (लक्षमण दावानी जबलपुर✍️) ©laxman dawani #Chhuan #love #life#experience#romance#gazals#poetry#poem#poet#knowldge
laxman dawani
कभी तो मेरे घर को घर कीजिये इनायत भरी कुछ नज़र कीजिये उठा हाथ अपने दुआ कर रहा दुआओ में पैदा असर कीजिये चलाओ बड़े शौक से तीर तुम निशाना मगर वो इधर कीजिये घड़ी आयेगी कब मिलन की मेरे जरा आने की अब खबर कीजिये गुजर जायें ना ये हँसी लम्हे यूँ अजी इस तरफ भी सफर कीजिये बड़ा प्यास क्यों हाथ छुड़ाते हो मिटा कर मेरी प्यास तर कीजिये ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 9/6/2017 ©laxman dawani #Shajar #Love #Life #romance #Knowledge #Poetry #gazals #poem #Poet #thought
MOHIT.G
हाथ बढ़ाया तो हमने भी था, पर वो थामना भूल गई 🥺 सफर पर निकले थे हम भी, पर वो साथ निभाना भूल गई।। ©MOHIT.G #TereHaathMein #sadShayari #poem #portry #gazal#sadgazal#gazals
babu
Meri hzaar khamiya gin li... kuch koshishe bhi chun lete... chor jane ki hzaar wajah dedi ruk jane ki ek wajah bhi sun lete... agar ye dil hota tera to itna dard na dete ... kha manga tha mene bahut kuch ... gusse ki wajah ko.... Bs.... pyar me bun dete ....💔🌠 ©Priya Bhardwaj #Raftaar #gazal #gazals #Memories #memoriesforever #Sa #sayari #dilse #Dil #Tak .
laxman dawani
मेरे हक में दुआ कर दो मेरे दिल की दवा कर दो अगर चाहत है दिल में तो जगह दिल मे अता कर दो मुहब्बत हो सनम मेरी खता है तो गिला कर दो मनाऊँ और कैसे अब इरादे तो सफा कर दो निगाहें कुछ करम कर के दिले गम को हवा कर दो हमारे तुम सहारे हो मुझे अपनी शिला कर दो जुबां पर नाम हो तेरा तु खुद को वो खुदा कर दो बसा कर मन के मंदिर में हमें चाहे विदा कर दो लिखी तहरीर वो पढ़ लूँ नजर में वो शफ़ा कर दो ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) ©laxman dawani #delusion #love#life#poetry#gazals #romance #Knowledge #thoughts