Nojoto: Largest Storytelling Platform

दौर **** दौर दौर की बात है, एक अलग अंदाज | बदले जब

दौर
****
दौर दौर की बात है, एक अलग अंदाज |
बदले जब जब दौर हैं, बदले सभी मिजाज ||

चली हवा बदलाव की, देख समय की चाल |
बदलें सब नर नार हैं, ज्यों ज्यों बदला काल ||

बचपन का जब दौर था, सदा खुशी थी पास |
चिंता बिन थे खेलते, करते थे विश्वास ||

दौर जवानी जब चला, जोश चढ़ा परवान |
भला बुरा सोचा नहीं, बने बड़े नादान ||

एक दौर अहसास का, समझ हुई माकूल |
लगे सोचने खूब तब, लगी जिंदगी शूल||

लगे जुगत में फिर सभी, पाए कैसे काम |
रोटी कपड़ा सब मिलें, वास मिले सुखधाम ||

आना जाना दौर का, चले समय के साथ |
दौर समय के बन चलो, चलो दौर ले हाथ ||

@ *गोपाल 'साहिल'* #daur #daurezindagi #hindipoetry #hindipoem #hindikavita #hindipoet #yqbaba #yqdidi
दौर
****
दौर दौर की बात है, एक अलग अंदाज |
बदले जब जब दौर हैं, बदले सभी मिजाज ||

चली हवा बदलाव की, देख समय की चाल |
बदलें सब नर नार हैं, ज्यों ज्यों बदला काल ||

बचपन का जब दौर था, सदा खुशी थी पास |
चिंता बिन थे खेलते, करते थे विश्वास ||

दौर जवानी जब चला, जोश चढ़ा परवान |
भला बुरा सोचा नहीं, बने बड़े नादान ||

एक दौर अहसास का, समझ हुई माकूल |
लगे सोचने खूब तब, लगी जिंदगी शूल||

लगे जुगत में फिर सभी, पाए कैसे काम |
रोटी कपड़ा सब मिलें, वास मिले सुखधाम ||

आना जाना दौर का, चले समय के साथ |
दौर समय के बन चलो, चलो दौर ले हाथ ||

@ *गोपाल 'साहिल'* #daur #daurezindagi #hindipoetry #hindipoem #hindikavita #hindipoet #yqbaba #yqdidi