Nojoto: Largest Storytelling Platform

सामने से गुजरती हुई लहरों को देखकर लगता है कि कभी

सामने से गुजरती हुई लहरों
को देखकर लगता है 
कि कभी बड़ी पहचान थी इनसे
बेरूखियां इनकी सावधान सी
करती हैं किसी बड़ी सुनामी से
यह कोई महज इत्तेफाक नहीं
हर बार की हकीकत है।

©vs dixit
  #बेरुखी