Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने उस खूबसूरत के दिल में जगह बनाने की ठानी है मग

हमने उस खूबसूरत के दिल में जगह बनाने की ठानी है
मगर मुसीबत ये है कि हमारी हरकतों पर जमाने की निगरानी है

वो भी चोरी-चोरी देख हमें शर्माया करती है
यानी उसे आंखों में बसाने में तो कुछ आसानी है

धीरे-धीरे हमारी उससे दोस्ती जो गहरी हुई
कहीं किसी मंदिर तो कहीं किसी मस्जिद को हमसे परेशानी है

या तो अपनों से नाता तोड़ो या जाओ तारों के शहर में
इश्क मुक्कमल होने की तो बस ये ही दो निशानी है

©Sudhanshu gautam #Love 

#candle
हमने उस खूबसूरत के दिल में जगह बनाने की ठानी है
मगर मुसीबत ये है कि हमारी हरकतों पर जमाने की निगरानी है

वो भी चोरी-चोरी देख हमें शर्माया करती है
यानी उसे आंखों में बसाने में तो कुछ आसानी है

धीरे-धीरे हमारी उससे दोस्ती जो गहरी हुई
कहीं किसी मंदिर तो कहीं किसी मस्जिद को हमसे परेशानी है

या तो अपनों से नाता तोड़ो या जाओ तारों के शहर में
इश्क मुक्कमल होने की तो बस ये ही दो निशानी है

©Sudhanshu gautam #Love 

#candle