Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे जाने का गम आज भी सारे नज़ारे मनाते है, तारे ज़र

तेरे जाने का गम आज भी सारे नज़ारे मनाते है,
तारे ज़रा कम चमकते है बादल भी चाँद छुपाते है ।।

नींद में थकी रात भी तेरे ही गीत सुनाते है,
उजाले अब मंथम है अंधेरे वो कहानी सुनाते है ।।

दरवाज़े पर आखिरी सांस लिए दीये भी आस लगाते है,
आँगन में उदास वो सूखे पत्ते मेरा दर्द बतलाते है ।।

खामोशी से बहती हवाएं भी मेरा गम बढ़ाती है,
कमरों के सन्नाटे भी तुझको ही बुलाते है ।।

भीगी तस्वीर और बिखरे पन्ने ये मातम मनाते है,
मेरी कहानी के किरदार ख़ुद ही रोज़ मर जाते है ।।।।

©Anmol Singh (AS)
  तेरे आस में....


#lonely #Poet #poem #for #One #sided #lover #nojohindi #Nojoto

तेरे आस में.... #lonely #Poet #poem #for #One #sided #lover #nojohindi Nojoto #Poetry

396 Views