Nojoto: Largest Storytelling Platform

Soulmate नजरें मिलीं,और वक़्त ठहर गया.. जाने वो श

Soulmate  नजरें मिलीं,और वक़्त ठहर गया..
जाने वो शख़्स कब दिल में उतर गया..

धड़कनों में उसके नाम की मौजुदगी, 
जैसे वो मुझपे कोई एहसान कर गया..

 बेरंग थी जिंदगी एक अनकही आरजू में, 
वो इश्क़ का फितुरी रंग जिंदगी में भर गया..

बांहो का सिरहाना और उनसे लिपट जाना..
ख्याल चाहतों का और दिल मचल गया.. 

 नशीली आज शब भी,चांद भी मदहोश है, 
सपना' उनको पाने का इन आँखों में तर गया..

एक रस्म है रूहों का मिलना और बिछड़ना.. 
इश्क़ तो सदा साथ रहा बस लम्हा गुजर गया...

©Chanchal's poetry
  #nojotohindi
#lovepoetry
#gazal
#ruhani
#soulmate