Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "उसका यूँ अचानक से चले जाना कई सवाल उठाता है

White "उसका यूँ अचानक से चले जाना कई सवाल उठाता है 
मेरी जिंदगी में ,
मेरी साँसे उसकी सांसो से बंधी थी ,
मेरी तकदीर भी उसकी तकदीर से बनी थी ,
अब कही खो गया है मेरा वो वजूद,
अब मेरा जीना भी सवाल बन जाता है ,
मेरी तकदीर की क्या बात करू ,
उलझ जाती है उस से मेरी प्रीत की डोर ,
मैं सुलझू भी तो जाऊ किस और 
मेरा मुकद्दर भी बवाल बन जाता है ...!

©Parul (kiran)Yadav
  #sad_shayari 
#शायरी❤️से 
#मेरी_कलम_से✍️ 
#मेरी_कविता 
#स्वलिखित 
#पारुल_यादव  Anshu writer Alpha_Infinity Niaz (Harf) MohiTRocK F44 Hardik Mahajan