Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे हक में दुआ कर दो मेरे दिल की दवा कर द

मेरे  हक  में  दुआ  कर  दो
मेरे  दिल  की दवा  कर दो

अगर चाहत  है दिल में तो
जगह दिल मे अता कर दो

मुहब्बत   हो   सनम   मेरी
खता है  तो  गिला  कर दो

मनाऊँ   और    कैसे  अब 
इरादे   तो   सफा  कर  दो

निगाहें  कुछ  करम कर के
दिले गम को हवा  कर  दो

हमारे     तुम     सहारे   हो
मुझे  अपनी  शिला कर दो

जुबां   पर   नाम   हो  तेरा
तु खुद को वो खुदा कर दो

बसा  कर  मन के मंदिर में
हमें  चाहे   विदा   कर   दो

लिखी  तहरीर  वो  पढ़ लूँ
नजर  में  वो शफ़ा  कर दो
  ( लक्ष्मण दावानी ✍ )

©laxman dawani
  #delusion #love#life#poetry#gazals
#romance #Knowledge #thoughts
laxmandawani7800

laxman dawani

Bronze Star
New Creator
streak icon34

#delusion lovelifepoetry#gazals #romance Knowledge thoughts

369 Views