Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी तुम भी मुझे प्यार कर पाओगे क्या....? बहुत सा

कभी तुम भी मुझे प्यार कर पाओगे क्या....?


बहुत साल बित चुके तुमसे प्यार करते करते....
umm...कुछ ज्यादा भी नहीं बस यूंही कुछ एक दो साल..
पर शायद तुम ही मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे ।
आज मै तुमसे कुछ पूछना चाहती हूं...
मेरे सवालों का जवाब तुम दे पाओगे क्या ?

तुम्हे पता है,
मेरी हर शायरी में तुम ही तुम हो....
मै बस तुमसे इतना पूछना चाहती हूं...
मै तुम्हारे यादों के किसी छोटे से हिस्से में 
आज भी बसती हूं क्या ?
जिस तरह मैंने तुम्हे याद रखा, 
तुमने भी मुझे याद रखा है क्या ?

हां मै औरों की तरह  ज्यादा slim तो नहीं,
पर जैसी हूं तुम मुझे वैसे ही accept कर पाओगे क्या ?
एक बार तुम मुझे सूरत से नहीं सीरत से देखो न....
मैंने तो बस तुमसे ही प्यार किया है ......
कभी तुम भी मुझे प्यार कर पाओगे क्या ?

मै औरों की तरह कुछ ज्यादा मॉडर्न भी नही,
पर जब मैं तुम्हारी पसींददा रंग की उस सूट में ...
और कानों मे झुमका पहने , अपने झूल्फों को आजाद की हुई, अपनी चुनी के साथ ....जो की तुम्हारे चेहरे  के ऊपर से होकर पार करे...तुम्हारे पास आऊंगी,
तब तुम एक बार बिना अपने पलकों को झपकाए, मुझे प्यार से देख पाओगे क्या ?
कह दो न, कभी तुम भी मुझे प्यार कर पाओगे क्या ?

©Pushpanjali
  #शायारी #Shayar♡Dil☆ #poem #sad_feeling
pushpanjali5161

Pushpanjali

New Creator

#शायारी Shayar♡Dil☆ #poem #sad_feeling #Poetry

296 Views