Find the Best शायारी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Pushpanjali
कभी तुम भी मुझे प्यार कर पाओगे क्या....? बहुत साल बित चुके तुमसे प्यार करते करते.... umm...कुछ ज्यादा भी नहीं बस यूंही कुछ एक दो साल.. पर शायद तुम ही मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे । आज मै तुमसे कुछ पूछना चाहती हूं... मेरे सवालों का जवाब तुम दे पाओगे क्या ? तुम्हे पता है, मेरी हर शायरी में तुम ही तुम हो.... मै बस तुमसे इतना पूछना चाहती हूं... मै तुम्हारे यादों के किसी छोटे से हिस्से में आज भी बसती हूं क्या ? जिस तरह मैंने तुम्हे याद रखा, तुमने भी मुझे याद रखा है क्या ? हां मै औरों की तरह ज्यादा slim तो नहीं, पर जैसी हूं तुम मुझे वैसे ही accept कर पाओगे क्या ? एक बार तुम मुझे सूरत से नहीं सीरत से देखो न.... मैंने तो बस तुमसे ही प्यार किया है ...... कभी तुम भी मुझे प्यार कर पाओगे क्या ? मै औरों की तरह कुछ ज्यादा मॉडर्न भी नही, पर जब मैं तुम्हारी पसींददा रंग की उस सूट में ... और कानों मे झुमका पहने , अपने झूल्फों को आजाद की हुई, अपनी चुनी के साथ ....जो की तुम्हारे चेहरे के ऊपर से होकर पार करे...तुम्हारे पास आऊंगी, तब तुम एक बार बिना अपने पलकों को झपकाए, मुझे प्यार से देख पाओगे क्या ? कह दो न, कभी तुम भी मुझे प्यार कर पाओगे क्या ? ©Pushpanjali #शायारी #Shayar♡Dil☆ #poem #sad_feeling
#शायारी Shayar♡Dil☆ #poem #sad_feeling
read moreGopal Pandit
मैं सोचता था वो मुझसे इश्क़ करने लगी है कुछ वक्त बाद ही पता चला वो रकीब पर मरने लगी है #dear_ज़िंदगी #बेवफ़ा_ज़िंदगी #शायारी Love Shayari #gopal_pandit Poetry #Trending #viral
read moreManshi Kashyap
अब लिखना छोड़ रही हूं वजह तुम ही तो हो बस तेरी यादों से रिश्ता तोड़ रही हूं तोड़ रही हूं,,, #ybdidi #yndiary #कोराकाग़ज़ #love #शायारी #मोहब्बत_का_सफ़र
तोड़ रही हूं,,, #ybdidi #yndiary #कोराकाग़ज़ love #शायारी #मोहब्बत_का_सफ़र
read moreशिखा शर्मा
"कितना सुकून छिपा है न, इस प्रकृति के आंचल तले। मन को बहला लेते है, जब ठंडी ठंडी पुरवैयां चले। बैठकर इन छोटे जीवों संग, दिल में दबी कई बात कहे। जब जी हो जाए हल्का तो इन दरख़्तों के छांव में आंखें मूंद अच्छे पल याद करें।" ©शिखा शर्मा #मेरी_सुनो_ना #शायारी #Happy #Nojoto #nojotohindi #Love #Shayari #poem #Thoughts #Life
#मेरी_सुनो_ना #शायारी #Happy #nojotohindi Love Shayari #poem Thoughts Life
read moreDeepak Panwar
😈आग ने भी हमे क्या कुछ सिखाया हे || जो हम पर भोकते थे उनको भी || हमने अपने कारनामों से जलाया है ||👿 ©Deepak Panwar आग लगा देंगे🔥🔥 #शायारी
आग लगा देंगे🔥🔥 #शायारी
read moreSunLight
रहेगा तू की उसकी यादें रह जायेंगी, सब्र की लकीरें भी बेचैन हो जायेंगी, सूरज डूब जाए की पहले रास्ता तय कर ले, अंधेरा हो जायेगा, मंजिलें दूर हो जायेंगी, और जिस तरह तेरी रातें उसके हिज्र मे बीत जाती हैं, तू खो जायेगा वजूद मे उसकी बातें रह जायेंगी। ©SunLight मत याद कर इतना! #Rose #शायारी #story
sanjay kushekar
इस जुर्म का कोई गवाह नहीं है। तुम्हें कुछ भी हुआ नहीं है। शक ऐसी बीमारी है साहब इस पर कोई दवा नहीं है। ©sanjay kushekar #शायारी
Krishan Sharma
ज़िंदगी गुजर गई, हर एक को मनाने में, क्या बताएं कैसे गुजरी, इस मतलबी ज़माने में। ©Krishan Sharma #अकेला #शायारी #standAlone