Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें भेट करता हूँ तुम्हारे निकाह की तस्वीरें..

तुम्हें 
भेट करता हूँ
तुम्हारे निकाह की
तस्वीरें...
अब ये न कहना
तस्वीर अच्छी नहीं ली तुमने।
बस!तुम्हें
यूँ दूर होता देख
तबियत 
कुछ थम सा गया था।
अलविदा!
लेकिन,अपना स्टूडियो
तुम याद रखना
जहाँ
तुम अक्सर आया करती थी
जहाँ
तुम्हारे बचपन से
जवान होने तक
की यादें
तस्वीरों में कैद हैं।
कैमरामैन
आज
 तुम्हारी मांग भरी हुई तस्वीरें
देख कर
बहुत उदास है।

©ARVIND SINGH URETY(अज़ीम) कैमरा मैन

#Camera
तुम्हें 
भेट करता हूँ
तुम्हारे निकाह की
तस्वीरें...
अब ये न कहना
तस्वीर अच्छी नहीं ली तुमने।
बस!तुम्हें
यूँ दूर होता देख
तबियत 
कुछ थम सा गया था।
अलविदा!
लेकिन,अपना स्टूडियो
तुम याद रखना
जहाँ
तुम अक्सर आया करती थी
जहाँ
तुम्हारे बचपन से
जवान होने तक
की यादें
तस्वीरों में कैद हैं।
कैमरामैन
आज
 तुम्हारी मांग भरी हुई तस्वीरें
देख कर
बहुत उदास है।

©ARVIND SINGH URETY(अज़ीम) कैमरा मैन

#Camera