Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो अबकी दूर गए तुमसे तो वापस फिर न आएंगे। जो बिछड़

जो अबकी दूर गए तुमसे तो वापस फिर न आएंगे।
जो बिछड़ गए फर से तुमसे तो सायद मिल न पाएंगे।
तुम इश्क इबादत कर लेना, या फिर से मुहब्बत कर लेना।
अब इन अनजानी गलियों में, हम फिर से लौट न पाएंगे।
जीते जी तुमसे प्यार किया, मर कर भी इश्क निभाएंगे।
पर इतना जाना याद रहे, है फिर से लौट न पाएंगे।

                                                         उपेंद्र लखनवी

©Happy Sharma #YouNme upendra Lucknowi
जो अबकी दूर गए तुमसे तो वापस फिर न आएंगे।
जो बिछड़ गए फर से तुमसे तो सायद मिल न पाएंगे।
तुम इश्क इबादत कर लेना, या फिर से मुहब्बत कर लेना।
अब इन अनजानी गलियों में, हम फिर से लौट न पाएंगे।
जीते जी तुमसे प्यार किया, मर कर भी इश्क निभाएंगे।
पर इतना जाना याद रहे, है फिर से लौट न पाएंगे।

                                                         उपेंद्र लखनवी

©Happy Sharma #YouNme upendra Lucknowi
happysharma4386

Happy Sharma

New Creator