Nojoto: Largest Storytelling Platform

// तुम प्रयास तो करो // जिंदगी खूबसूरत होगी तुम्ह

// तुम प्रयास तो करो //

जिंदगी खूबसूरत होगी तुम्हारी खुशियों की तलाश तो करो,
हर ख्वाब तुम्हारा पूरा होगा तुम प्रयास तो करो,

हताश न करो अपने मन को निश्चित मिलेगी मंजिल तुम्हें,
निराशा के अंधेरे को मिटाकर मन में उम्मीद का प्रकाश तो करो,

मुश्किलों से ना घबराओ तूफानों से तुम लड़ जाओ,
तुम्हारी हिम्मत ही राह दिखाएगी तुम सफ़र का आगाज तो करो,

पथरीली राहों में संभालो अपने लड़खड़ाते कदमों को,
फिर कदम भी देंगे साथ तुम्हारा तुम खुद पर विश्वास तो करो,

विचलित न होना तुम अगर कांटे चुभ जाए पांवों में,
कोशिश रंग लाएगी ज़रूर कांटों को निकालकर चलने का प्रयास तो करो,

याद रखना भर जाएगा हर जख्म तुम्हारा वक्त के साथ,
ये जख्म बयां करेंगे तुम्हारी सफलता की कहानी तुम संघर्ष तो करो,

सफलता चुमेगी कदम तुम्हारे आसमान होगा मुट्ठी में,
महताब सी होगी चमक तुम्हारी कोशिशों की राह में तुम उजास तो करो।

©Mili Saha
  #Success 
#nojotohi
#nojotopoetry 
#nojotoapp 
#poem 
#kavita 
#sahamili 
 Puja Udeshi कवि संतोष बड़कुर Ambika Mallik poonam atrey Aditya kumar prasad  Sunita Pathania Sethi Ji Ashutosh Mishra Jonee Saini M A Rana  Rihan saifi  Anil Ray