Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुश्किलों से, परेशानियों से, ग़म से निकलने क

White मुश्किलों से, परेशानियों से, ग़म से निकलने की 
इंसान को उस हद तक कोशिश करनी चाहिए 
जहाॅं तक वो कर सकता है और जहाॅं इंसान की अपनी 
कोशिशों की हद ख़त्म हो जाती है, 
इंसान की कोशिश करने की capacity ही ख़त्म हो जाती है 
फ़िर वही से रब की मदद आना शुरू हो जाती है।
नए दरवाज़े खुलने लगते हैं, नई उम्मीद नज़र आती है।

लेकिन रब की मदद हासिल करने के लिए भी 
इंसान को पहले ख़ुद कोशिश करनी पड़ती है।
अपने रब से रिश्ता और रब से निस्बत 
हमेशा कायम रखनी पड़ती है।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Rab #Insaan 
#Zindagi_aazamaaish 
#Nisbat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#19June