लोग किसी न किसी वजह से आपकी जिंदगी में बने रहते है

लोग किसी न किसी वजह से आपकी जिंदगी में बने रहते हैं या तो स्वार्थ के लिए, धन के लिए या सिर्फ अपकी भावनाओं के साथ आनंद लेने के लिए या उनकी आत्मा की संतुष्टि के लिए |
इन्हें समझना बहुत कठिन है, क्योंकि वे अच्छे और मधुर होने का दिखावा करते हैं |लेकिन वास्तविकता बहुत अंधेरी है जो अंधेरे की छाया में छिपी हुई है।

©Rashmi
  #selfish #Nojoto #poem #Poet #Poetry #SAD #Rashmi #owncreation
play
rashmikarmakar7527

Rashmi

New Creator