Nojoto: Largest Storytelling Platform

झूठे और ओछे मक्कार महात्मा को कोई नहीं पूछता काले

झूठे और ओछे मक्कार महात्मा को कोई नहीं पूछता
काले पड़ गए मैले मनको को कोई नहीं पूजता

आर्यो की धरती पर शास्त्रों का ऊंचा स्थान है
भारत मां के शास्त्रियों की विश्व में अलग पहचान है

लाल बहादुर शास्त्री हो या धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
दोनों ने साबित कर दिखाया गरीबी नहीं पिछाड़ती

महानता में पिछड़ जाते हैं धनाढ्य भी नीयत से बहुत
मूर्ख लगते हैं भूख हड़ताल का नाटक करते  हष्ट-पुष्ट 

काटा है लम्बा सफ़र आंखें मूंद कर अनपढ बहुत थे
पढ़ कर समझ गए सभी जयचंद और शकुनि कौन थे 
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla
  नाटक

नाटक #शायरी

324 Views