Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं तुझसे जुदा हो गया मेरी ज़िन्दगी में इक ऐसा मका

मैं तुझसे जुदा हो गया मेरी ज़िन्दगी में इक ऐसा मकाम आया 
जहां के दिलजलों की महफिल है  महफिल मेरा भी नाम आया 
दौलतवाला तमाम उम्र भटकता रहा जर की पीछे कुछ इस कदर
आखिर में हाथ खाली था उसका पैसा भी ना किसी काम आया 
सारी उम्र उसने जिस फकीर से ग़ुफ्तगू तक नहीं की थी कभी 
उसी जहालत वाले की बगल में उसकी कब्र का मकाम आया 
ये कौन था जिसने मेरी वीरान दुनिया में शोर को बुला लिया 
भूल गया था जिसको अरे वही जो  इस गली में कल शाम आया 
हया अब लिबास में रहने को इनकार करने लगी है ऐसे 
मेरे दुश्मन का फैका हुआ जाल आज उसके काम आया दुश्मन का जाल
मैं तुझसे जुदा हो गया मेरी ज़िन्दगी में इक ऐसा मकाम आया 
जहां के दिलजलों की महफिल है  महफिल मेरा भी नाम आया 
दौलतवाला तमाम उम्र भटकता रहा जर की पीछे कुछ इस कदर
आखिर में हाथ खाली था उसका पैसा भी ना किसी काम आया 
सारी उम्र उसने जिस फकीर से ग़ुफ्तगू तक नहीं की थी कभी 
उसी जहालत वाले की बगल में उसकी कब्र का मकाम आया 
ये कौन था जिसने मेरी वीरान दुनिया में शोर को बुला लिया 
भूल गया था जिसको अरे वही जो  इस गली में कल शाम आया 
हया अब लिबास में रहने को इनकार करने लगी है ऐसे 
मेरे दुश्मन का फैका हुआ जाल आज उसके काम आया दुश्मन का जाल