Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं डूब रहा हूं, खुद की ईर्ष्या,वासना और लालच में।

मैं डूब रहा हूं,
खुद की ईर्ष्या,वासना और लालच में।
मैं डूब रहा हूं,
अधूरी इच्छाओं की तकलीफों में,
मैं डूब रहा हूं,
सर्वश्रेष्ठ बनने की आकांक्षाओं में।
दबावों के इस नीर में अंधकार भरा है।
मुझे खुली हवा में सांस लेना है।
लेकिन नहीं ले सकता हूं,
मैं खुद से खुद को डूबा रहा हूं,
उस भार से, जिससे मैंने खुद को बांधा हुआ है।

©Rudeb Gayen
  डूब रहा हूं मैं #लाइफ #Life_Experiences
rudebgayen9713

Rudeb Gayen

New Creator

डूब रहा हूं मैं #लाइफ #Life_Experiences #शायरी

187 Views