Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक - हम सब मिलकर, ऐसे यह दिवाली मनाये --------

शीर्षक - हम सब मिलकर, ऐसे यह दिवाली मनाये
----------------------------------------------------------------
(शेर)- मनाये उनके साथ दिवाली, जिनके पास ना रोटी कपड़ा मकान है।
अपने परिवार से दूर, देश की सरहद पर प्रहरी जो जवान है।।
----------------------------------------------------------------
हम सब मिलकर, ऐसे यह दिवाली मनाये।
हर घर में हम रोशनी और, खुशहाली लाये।।
हम सब मिलकर---------------------------।।

रोशन हो हर चेहरा, नहीं उदास हो कोई।
मुफलिसी के कारण, भूखा नहीं सोये कोई।।
बेघर- यतीमों के साथ हम, खुशी यह मनाये।
हम सब मिलकर---------------------------।।

अज्ञानता का अंधेरा मिटे, दीप जले ज्ञान का।
विश्व में हर क्षेत्र में परचम हो, हिंदुस्तान का।।
अंधविश्वासों के विरुद्ध, ज्योति हम जलाये।
हम सब मिलकर---------------------------।।

जो है देश की सीमा पर, देश की रक्षा के लिए।
अपना परिवार छोड़कर, देश में अमन के लिए।।
वतन के रखवालों के घर, चलकर दीप जलाये।
हम सब मिलकर---------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #दिवाली
शीर्षक - हम सब मिलकर, ऐसे यह दिवाली मनाये
----------------------------------------------------------------
(शेर)- मनाये उनके साथ दिवाली, जिनके पास ना रोटी कपड़ा मकान है।
अपने परिवार से दूर, देश की सरहद पर प्रहरी जो जवान है।।
----------------------------------------------------------------
हम सब मिलकर, ऐसे यह दिवाली मनाये।
हर घर में हम रोशनी और, खुशहाली लाये।।
हम सब मिलकर---------------------------।।

रोशन हो हर चेहरा, नहीं उदास हो कोई।
मुफलिसी के कारण, भूखा नहीं सोये कोई।।
बेघर- यतीमों के साथ हम, खुशी यह मनाये।
हम सब मिलकर---------------------------।।

अज्ञानता का अंधेरा मिटे, दीप जले ज्ञान का।
विश्व में हर क्षेत्र में परचम हो, हिंदुस्तान का।।
अंधविश्वासों के विरुद्ध, ज्योति हम जलाये।
हम सब मिलकर---------------------------।।

जो है देश की सीमा पर, देश की रक्षा के लिए।
अपना परिवार छोड़कर, देश में अमन के लिए।।
वतन के रखवालों के घर, चलकर दीप जलाये।
हम सब मिलकर---------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #दिवाली