Nojoto: Largest Storytelling Platform

चेहरे तो बहुत देखे इस बेरंगी दुनिया में एक तू ही

चेहरे तो बहुत देखे इस बेरंगी दुनिया में 
एक तू ही अपना सा लगा। 

न जाने ऐसा किया था तेरी आंखों में 
जिसे देखने के बाद रह न सके। 
न जाने ऐसा किया था तेरी आवाज में 
जिससे सुनने के बाद कुछ और सुन न सके। 
ऐसा किया था तेरे चेहरे में
 जिसे देखने के बाद खुद से 
बाते करने लगे। 
ऐसा किया था जिससे आज तक पा न सके। 
एक अजीब सी कशिश है तेरे अंदर
जो हम बिना किसी डोर खींचे जा रहे।

©Afzal Rana अफजल चौधरी

#friends
चेहरे तो बहुत देखे इस बेरंगी दुनिया में 
एक तू ही अपना सा लगा। 

न जाने ऐसा किया था तेरी आंखों में 
जिसे देखने के बाद रह न सके। 
न जाने ऐसा किया था तेरी आवाज में 
जिससे सुनने के बाद कुछ और सुन न सके। 
ऐसा किया था तेरे चेहरे में
 जिसे देखने के बाद खुद से 
बाते करने लगे। 
ऐसा किया था जिससे आज तक पा न सके। 
एक अजीब सी कशिश है तेरे अंदर
जो हम बिना किसी डोर खींचे जा रहे।

©Afzal Rana अफजल चौधरी

#friends
arshsaifi1537

Afzal Rana

New Creator