Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़.....💔 एक पल की ख़ुशी दे जाने कितनो को बहकाय

 इश्क़.....💔
एक पल की ख़ुशी दे 
जाने कितनो को बहकाया है 
उस रंग -रूप की चाहत में 
ए -इश्क़ तुने कितनों को रुलाया है 
माना के ग़लत थे वे इरादे 
पर तेरे भी कहाँ थे सच्चे वादे 
वहां धूप में तपता रहा ज़िस्म 
और यहाँ झूठी निकली थी सब बाते 
ठूंठ सा बन, बस रह गया होगा 
एक कतरा आंसू आज 
उस याद में कहीं बह गया होगा

©Chinu Mahej
  #dhundh benaam shayer ✍️
#shayaari #sadShayari 
#poeatry #poemandkahaniya