Nojoto: Largest Storytelling Platform

रूह तक टूट चुके है, आवाज की क्या बात करे, दरवाजे

रूह तक टूट चुके है, 
आवाज की क्या बात करे,
दरवाजे बहुत खुले है... 
पर पीछे है हथियार छुपे,
कहां जाएगे, कहां से आए हैं,
हम साथ इतनी दीवार लिये,
बस टूट चुके हैं, अब रुक जा
झुपे कितने हथियार लिये
आप कहे हम जान दे दे, 
ये क्यू खीर में वार लिये!
Written by
@shripnya_pandey

©Shripnya Pandey
  खीर!
.
.
.
.
.
#poem #writers #hindi_poem #originalpoetry #nojotoapp #Nojoto #indorewriters #HindiPoem #originalcontent