कुछ अलग करोगे तो जो मुसीबतें आयेंगी उनके हल कहां से लायेंगे?
और धन, इसकी तो सदा ही कमी रहीं।
ऐसे में बच्चे आपकी तरह ही रिश्तों को ढोते हैं उन्हें जीते नहीं है।
तभी घरों से रिश्तों में से अपनापन खत्म हो जाता है, और फिर हर चीज हर स्थिति से उन्हें डर लगता है।
अगर कोई गलती करता है तो उसे सुधार करने की हिम्मत रखो, गलतियां करके ही आप भी यहां तक पहुंचे है तभी अनुभव आया है तभी बच्चों को भी कुछ बताने के काबिल हुए हो।
हिम्मत बनो अपनो की हर समय।✌️💯❤️
कोई perfect नहीं है बस जीवन जो दिखाता जाता है उसे हम देखते जाते और अनुभव होता जाता है यहीं process प्रक्रिया है जीवन जीने की। गलतियां होंगी उनसे समझ आएगी अनुभव बनेगा जीवन चलेगा।खुद पर भरोसा सबसे ज्यादा होना चाहिए जीवन जीने का मंत्र।👑🤜🤛 #Shayari#घरेलूहिंसा#MissionMaanyMaang#मिशनमान्यमांग