Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black दृष्टि बदलिये सृष्टि बदल जाएगी.... पुरुषार्थ

Black दृष्टि बदलिये सृष्टि बदल जाएगी....
पुरुषार्थ कीजिये किस्मत संवर जायेगी।
माना है रात काली अंधियारी...
आँखों में उजास भरिये उषा की लालिमा छा जायेगी।
संसार के रंगमंच पर हर शख्स निभा रहा है अपनी अपनी भूमिका...
सबकी विशेषताओं की सराहना कीजिये आपके किरदार से खुशबू आएगी।
जिंदगी के काँटों पर नहीं फूलों पर नज़र रखिये...
बेवजह मुस्कराइए जिंदगी मुस्करायेगी।
सफलता से ज्यादा असफलता सिखाती है...
पराजय को पढ़ने का हुनर सीखिये जय को मंजिल मिल जाएगी।
प्रार्थनाओं/दुआओं में होती है असीम शक्ति....
दिल से ईश्वर को पुकारिये आपकी प्रार्थना अपना असर दिखायेगी।

(स्वरचित:अनामिका अर्श)

©अर्श
  #Thinking