Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम एक साल तो क्या एक दिन नहीं रह सकते अपनो के बिना

हम एक साल तो क्या एक दिन नहीं रह सकते अपनो के बिना
तो सोचो सरहद पे जो खड़े मेरे भाई
वो केसे रहते होगे
उनके भी सपने होगे
उनकी भी प्रेम कहानी होगी
नन्हे नन्हे कदमों की रोनक
उनके घरमे भी होगी
बचपन वाली यारी उनकी भी होगी
बातें करना अपनो के साथ गप्पे लड़ाना
सब वो भी मिस करते होगे
फिरभी चट्टान की तरह खड़े हे 
दर्द को भुलाके हस्ते मुस्कुराते
सिर्फ हमारे लिए
की हम अपने वतन में चैन भरी सास ले सके

©Ruchita Parmar
  indian army

#army #indian

indian army #army #Indian

46 Views