Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी को चाहते रहना इतना आसान कहा अकस्मात उसकी याद

किसी को चाहते रहना इतना आसान कहा
अकस्मात उसकी याद तुम्हारे जेहन में उठे
और तुम मुस्कुरा उठा
मानो गम कभी था ही नहीं
जब कोई पसंद आ जाता है तो ये नही देखा जाता
 वो अच्छा है या बुरा
हम अपनाते है उसके साथ उसके हर एक बुराई को हर एक अच्छाई को
और साथ ही अपनाते है उसके अंदर छुपे हर एक किरदार को 
जिसे वो मुखौटे की आड़ में दुनियां से छुपाएं रखता है
कई बार उसकी नादानियां, उसका बचपना, उसकी गलतियां, उसका पागलपन हमे परेशान कर देते है 
लगता है मानो दूर हटा जाय इस बेजान से रिश्ते से
जिसमे खुशियां कम और गमों का साथ ज्यादा है
पर दिल का एक हिस्सा इन सब के बावजूद
सब कुछ चुपचाप सहने को तैयार हैं
क्योंकि आज भी इसमें उसके लिए प्यार बेशुमार है।

©Akhilesh Dhurve
  #akhileshdhurve #Love #Like #follow #share #nojohindi