Nojoto: Largest Storytelling Platform

पीछे लौटना तो मैनें सीखा ही नहीं और तुम आगे बढ़ने

पीछे लौटना तो मैनें सीखा ही नहीं
और तुम आगे बढ़ने नहीं देते
तकरार तो बस इसी बात की है
अपनी मर्ज़ी से तुम चलने नहीं देते 
पीछे लौटना......
न जाने मुकद्दर में लिखा क्या है
कोषिश किया पर पढ़ने नहीं देते
आख़िर मेरा गुनाह भला है क्या 
बोलते भी नहीं और परखने नहीं देते 
पीछे लौटना......
करता इंतेजार उस कृष्ण कन्हैया का
फूक तो मारता बंशी बजने नहीं देते
ये वक्त वक्त की बात है मेरे "सूर्य"
कभी उगने तो कभी ढलने नहीं देते
पीछे लौटना..….

©R K Mishra " सूर्य "
  #लौटना  Sethi Ji Rama Goswami Neel ƈɦɛȶռǟ ƈօօʟ (Y̴a̴a̴r̴a̴) Babli Gurjar