Find the Best लौटना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलौटना का अर्थ, लौटना meaning in english, लौटना शायरी, लौटना मीनिंग इन इंग्लिश, लौटना अर्थ,
Ajay Chaurasiya
White घर छोड़ जाने के बाद, जब परदेश से घर लौटा ? पूर्णतर नहीं लौटा.... ©Ajay Chaurasiya #लौटना
Pushpa Sharma "कृtt¥"
White तुम्हारें साथ चलने की ख़ुशी में ये सोचा ही नहीं कि अगर वापस अकेले लौटना हुआ तो कैसे लौटेंगे... ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #love_qoutes #तुम्हारेंसाथ #सोचाहीनहीं #वापस #लौटना #नोजोटोराइटर्स #नोजोटोहिंदी
instagram ID Shaikh Saahab 600
R K Mishra " सूर्य "
पीछे लौटना तो मैनें सीखा ही नहीं और तुम आगे बढ़ने नहीं देते तकरार तो बस इसी बात की है अपनी मर्ज़ी से तुम चलने नहीं देते पीछे लौटना...... न जाने मुकद्दर में लिखा क्या है कोषिश किया पर पढ़ने नहीं देते आख़िर मेरा गुनाह भला है क्या बोलते भी नहीं और परखने नहीं देते पीछे लौटना...... करता इंतेजार उस कृष्ण कन्हैया का फूक तो मारता बंशी बजने नहीं देते ये वक्त वक्त की बात है मेरे "सूर्य" कभी उगने तो कभी ढलने नहीं देते पीछे लौटना..…. ©R K Mishra " सूर्य " #लौटना Sethi Ji Rama Goswami Neel ƈɦɛȶռǟ ƈօօʟ (Y̴a̴a̴r̴a̴) Babli Gurjar
#लौटना Sethi Ji Rama Goswami Neel ƈɦɛȶռǟ ƈօօʟ (Y̴a̴a̴r̴a̴) Babli Gurjar
read moreSimpa Kharagwanshi
। सौदा । तुम्हारे यूं लौट आने से , बीता वक्त नहीं लौट आएगा । सपने जो बरसों पहले टूट गए, वो अब फिर न सज पायेंगे । बहुत दूर निकल आए हैं हम, जिंदगी की राह में, आगे ये कभी मिल न पायेंगे । चलो ,एक सौदा करते हैं, दूर होकर भी, साथ चलते हैं , कभी हमदर्द तो कभी दोस्त बनते हैं । #सौदा #लौटना तुम्हारा
LOL
वो लौट गया फिर उसी गर्त में जिससे उठकर कभी पहाड़ हुआ था ©KaushalAlmora #गर्त #लौटना #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yourquote #yqdidi #yqbaba #kaushalalmora #पहाड़
Khushi Kandu
सुबह होती है; शाम ढल जाती है, जैसे ज़िन्दगी; काम से घर जाती है। ©Khushi Kandu #सुबह #शाम #घर #लौटना #शख़्स #काम #हिंदी #विचार
Dr. Ahmed Ibraheem
तुमने कहा जाती हूँ और तुमने सोचा कि कवि-केदार की तरह मैं कहूँगा—जाओ लेकिन मेरी लोक-भाषा के पास अपने बिंब थे मेरी भाषा में जब भी कोई कहीं जाता था तो ‘आता हूँ’ कहकर शेष बच जाता था ● शायक आलोक ©Dr. Ahmed Ibraheem #लौटना #Love #SAD #alone #WForWriters
#लौटना #Love #SAD #alone #WForWriters
read moreImran Shekhani (Yours Buddy)
वापस लौटना मुश्किल होता है #वापस #मुश्किल #लौटना #lifequote #philosophical #thought #fundaoflife #YoursBuddy #Dreams
read moreAjayy Kumar Mahato
मौत को बहुत क़रीब से देखा तो जाना, वो अपना नहीं जिसे समझते थे अपना। यूँ तो मिले थे हज़ार ज़िन्दगी के राहों में, वो हुआ नहीं हमारा जिसे अपना माना।। तेरे जाने का गम नहीं ओ मेरी जाना, ज़िन्दगी का तो रिवाज ही है आना-जाना! इसलिए आते जाते सब रिवाज़ निभा रहे हैं, कब कहाँ किसने रुक कर साथ रहने का ठाना!! सब चालाक-चतुर हैं जानते हैं फायदा उठाना, मासूमियत को लूटने में आगे है सारा ज़माना! तुम लौट के जो आओगे गर कभी मेरे पास, मुझे भी स्वार्थी बनने का हुनर जरूर सीखना!! ©Ajay मौत को बहुत क़रीब से देखा तो जाना, वो अपना नहीं जिसे समझते थे अपना। यूँ तो मिले थे हज़ार ज़िन्दगी के राहों में, वो हुआ नहीं हमारा जिसे अपना माना।। तेरे जाने का गम नहीं ओ मेरी जाना, ज़िन्दगी का तो रिवाज ही है आना-जाना! इसलिए आते जाते सब रिवाज़ निभा रहे हैं,
मौत को बहुत क़रीब से देखा तो जाना, वो अपना नहीं जिसे समझते थे अपना। यूँ तो मिले थे हज़ार ज़िन्दगी के राहों में, वो हुआ नहीं हमारा जिसे अपना माना।। तेरे जाने का गम नहीं ओ मेरी जाना, ज़िन्दगी का तो रिवाज ही है आना-जाना! इसलिए आते जाते सब रिवाज़ निभा रहे हैं,
read more