Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंतर की पीर सुबक रही है तभी तो हमने अधरों पर हास

अंतर की पीर  सुबक  रही है
तभी तो हमने अधरों पर हास कों  बैठा दिया है

मुठी भर  छाँव की तमन्ना की थी हमने
माना नही सूरज   अपनी  तपती किरणों से उसने हमेँ
झूलसा दिया है

 हटा दीये है हमने पोथी पुराण और शास्त्रों कों
अब लगता है हमने जीवन कों  आसान कर लिया है

 मूंदी हुई  आंखो कों  आज हमने खोल कर देखा लिया है
अब हमने  आने वाली  हर विपदा  कों भी समझ लिया ह

हमने  नेकिया बाँट कर  शुभकामनाये काफ़ी बटोर ली है.
ऐसा करके हमने अपने अहंकार कों और भी चमका  लिया है

©Parasram Arora अंतर की पीर
अंतर की पीर  सुबक  रही है
तभी तो हमने अधरों पर हास कों  बैठा दिया है

मुठी भर  छाँव की तमन्ना की थी हमने
माना नही सूरज   अपनी  तपती किरणों से उसने हमेँ
झूलसा दिया है

 हटा दीये है हमने पोथी पुराण और शास्त्रों कों
अब लगता है हमने जीवन कों  आसान कर लिया है

 मूंदी हुई  आंखो कों  आज हमने खोल कर देखा लिया है
अब हमने  आने वाली  हर विपदा  कों भी समझ लिया ह

हमने  नेकिया बाँट कर  शुभकामनाये काफ़ी बटोर ली है.
ऐसा करके हमने अपने अहंकार कों और भी चमका  लिया है

©Parasram Arora अंतर की पीर

अंतर की पीर #शायरी