Nojoto: Largest Storytelling Platform

"पैंतीस में,पैंतालिस के लग रहे हो लगता है,मोमबत्त

"पैंतीस में,पैंतालिस के लग रहे हो 
लगता है,मोमबत्ती से पिघल रहे हो। 
मुरझाया हुआ चेहरा,माथे पर हैं बहुत सारे बल 
जिंदगी की भाग दौड़ में,गुजर रहे हैं हसीन पल 
"ऐसे ही हाथ मल रहे हो" 
लगता है,मोमबत्ती से पिघल रहे हो।  
बेबाक सी हंसी तुम्हारी,कहाँ खो गयी
वो जिंदादिली वो मासूमियत,कहाँ सो गयी 
"कितने सालों से ढल रहे हो" 
लगता है,मोमबत्ती से पिघल रहे हो।।

©Sarika Joshi Nautiyal
  #SAD मोमबत्ती से पिघल रहे हो...🙂
#nojohindi #Hindi #poem #Sarikapoetries #Sarika_Joshi_Nautiyal #विचारमंथन

#SAD मोमबत्ती से पिघल रहे हो...🙂 #nojohindi #Hindi #poem #Sarikapoetries #Sarika_Joshi_Nautiyal #विचारमंथन #शायरी

72 Views