Nojoto: Largest Storytelling Platform

बस एक बार कह दिया होता अपने दिल का हाल मुझसे तो

बस एक बार कह दिया होता 
अपने दिल का हाल मुझसे तो 
नज़ारा कुछ और ही होता
यूँ तन्हा ना आपको रहना पड़ता 
ना ग़म में मुझको डूबना पड़ता 
कोशिशें रहती मेरी 
आप के चेहरे पर मुस्कान भरता
यूँ कांटे भरी राहे ना होती 
आपकी ज़िन्दगी में 
खुशियों से भरा हर पल रहता

©Prabhat Kumar
  #प्रभात