Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने घाटों को गुनगुनाते सुना है, हमने गंगा को खिलख

हमने घाटों को गुनगुनाते सुना है,
हमने गंगा को खिलखिलाते सुना है,
हमने बनारस के चौराहों को सनसनाते देखा है,


हम अब पहाड़ों को सुनना चाहते हैं, 
हम अब झरनों से गिरते नदी को हंसते देखना चाहते हैं,
हम अब इन वादियों को गुनगुनाते देखना चाहते हैं,
और 

आखिरी में हम मरणकर्णिका में दहन होना चाहता हैं ।।

©"सीमा"अमन सिंह
  #banarasi_Chhora 
#Nojoto 
#nojotohindi
#Marnkarnika 
#mrityu 
#Nightlight