Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जुगनुओं सा जो चमकता है, ज़िंदगी में वही तो सि

White जुगनुओं सा जो चमकता है,
ज़िंदगी में वही तो सितारा है।

रास्ता कैसे भी हों डरता नहीं,
जीवन में वही आगे बढ़ता है।

अकेले चलना सीख जाओ तो,
तन्हाई फिर कहाँ जकड़ता है।

सच की राह जो चल गया हो,
झूठ उन्हीं से यार घबराता है।

वक़्त को पहचान ले जो 'उजाला',
ज़माने के साथ वही तो चलता है।

©अनिल कसेर "उजाला"
  सितारा

सितारा #शायरी

144 Views