Nojoto: Largest Storytelling Platform

बसेरा हो कहीं ,सवेरा तेरे साथ हो तेरी गलियां, तेरा

बसेरा हो कहीं ,सवेरा तेरे साथ हो
तेरी गलियां, तेरा ही इंतजार हो

ना सांसे अपनी, ना धड़कन में एहसास हो
तुम से ही खुशियां , तुमसे ही दिन रात हो

बसेरा हो कहीं , सवेरा तेरे साथ हो*****

माथे की बिंदिया मांग का सिंदूर
 पिया तेरे नाम से श्रृंगार हो
अधूरी मेरी कहानी
 ना कहानी में अगर तेरा नाम हो

काया मेरी ,छाया तेरी साथ हो 
चिलचिलाती धूप ,तुम ठंडी फुहार हो

क्या मैं सोचू तुम्हें सब ज्ञात हो 
जुबां पर आए सवाल ,उत्तर लिए तुम तैयार हो

बसेरा हो कहीं ,सवेरा तेरे साथ हो 
तेरी गलियां ,तेरा ही इंतजार हो

©kanchan Yadav
  #साजन