Nojoto: Largest Storytelling Platform

#kavita#gazal#geet#Aashutoshaman#fecbook#instagram

#kavita#gazal#geet#Aashutoshaman#fecbook#instagram#trendingsongs#reels#vairals#soshalmedia#Aashutoshaman#
__________________________
               ।।रात भर करवटें बदलते रहे।। 
रात भर करवटें हम बदलते रहे। 
ख्वाब दिल में हमारे मचलते रहे।। 
रात भर.... 
तुमको चाहा है हमने दिलो जान से। 
रूह में बस गए हो तुम ईमान से।। 
ख्वाव ख्वावों में बनते संवरते रहे।। 
रात भर...... 
तन बदन में सुलगती रही एक अगन। 
और उमंगों में डूबा रहा बैरी मन। 
हम शमा की तरह से पिघलते रहे।। 
रात भर ...... 
तुमको देखा मगर तुम नहीं थे वहाँ। 
मै तड़पता रहा तुम नहीं थे जहाँ।। 
आखें पथरा गयी राह तकते रहे।
रात भर..... 
अपनी दीवानगी की हदें कुछ नहीं। 
प्यार में उम्र क्या सरहदें कुछ नहीं।। 
प्यार में यूँ गिरते संभलते रहे।
रात भर.... 
खुशबू तेरे बदन की है अहसास में। 
आस तुझसे मिलन की हर एक सांस में।। 
तुम ही सांसो में मेरी महकते रहे।। 
रात भर करवटें हम बदलते रहे। 
ख्वाव दिल में हमारे मचलते रहे।। 
रात भर।।

©Aashutosh Aman.
  #ratbhartanhaise