Nojoto: Largest Storytelling Platform

// मैं खुद की तलाश में हूँ // ऐ ज़िन्दगी न पूछ मे

// मैं खुद की तलाश में हूँ //

ऐ ज़िन्दगी न पूछ मेरा हाल तू कि मैं खुद की तलाश में हूँ,
चल रहा गुमशुदा राहों पर बस एक उम्मीद की आस में हूँ,

मुश्किलें हज़़ार राहों में हर पल खुद से जंग की है तैयारी,
वक्त ने पकड़ी रफ्तार और मैं अगर मगर और काश में हूँ,

न दुख की चिंता, न खुशी की चाहत, न ख्वाब, न तमन्ना,
खुद से मेरी कैसी होगी मुलाकात बस इसी एहसास में हूँ,

जाने कितने इम्तिहान बाकी हैं अभी हाथ की लकीरों में,
हर इम्तिहान पार होगा ज़रूर चल रहा इसी विश्वास में हूँ,

अब‌ रुकना नहीं,झूकना नहीं बस आगे ही बढ़ते है जाना,
अब तक था अँधेरों में अब चला जिंदगी की उजास में हूँ।

©Mili Saha
  #findsomeone 
#nojotohindi 
#nojotopoetry 
#Poetry 
#sahamili  

poonam atrey RAVINANDAN Tiwari R K Mishra " सूर्य " Sethi Ji Bhardwaj Only Budana  Bhavana kmishra poonam atrey Ambika Mallik Aditya kumar prasad कवि संतोष बड़कुर  M A Rana