Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी तलाश अभी ठहरी नहीं है बेहतर पर आकर रुके

 तुम्हारी तलाश अभी ठहरी नहीं है
बेहतर पर आकर रुके थे,
अब बेहतरीन की तरफ चल पड़े हो।
और यही आज से अच्छा आने वाले कल को बनाने की जिद
हमसे एक बेहतर दिन, एक खूबसूरत लम्हा छीन लेती है
याद रखना, ये पल जो अभी जी रहे हो ना,
दोबारा कभी नहीं मिलेगा,
क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी लौटके नही आता

©santosh bhatt sonu
  #Ray