Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब तो सभी धर्म की पढ़ाई करते, पर उन्हें ही हमने देख

अब तो सभी धर्म की पढ़ाई करते,
पर उन्हें ही हमने देखा बुराई करते।

छोड़ कर जा रहे हैं सभी गॉंवों को,
और रहेंगे शहर में वो कमाई करते।

एक दूसरे से कर बैठे हैं जो दुश्मनी,
वो भला कैसे रहेंगे रहनुमाई करते।

प्यार मोहब्बत जिनके दिल मे सदा,
वो ज़माने में रहते हैं  भलाई करते।

बाग़ के जो बाग़बान रहते हैं उजाला,
वो कभी शज़र की नहीं कटाई करते।

©अनिल कसेर "उजाला"
  #WalkingInWoods