Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वट सावित्री व्रत पूजन की भारतवर्ष की सभी देव

White वट सावित्री व्रत पूजन की भारतवर्ष की सभी देवियों को हार्दिक शुभकामनाएं,उन सभी को मेरा प्रणाम🙏🙏🙏

कोमलांगी होकर भी संसार झुका वो सकती है,
ब्रह्मा,विष्णु,महेश को भी झूले में झुला वो सकती है,
खुश रखना भगवान तू उसको,यह ही विनय हमारी है,
एक वही है जो मेरे खातिर यम से टकरा सकती है,

लड़ती है वो साथ में रहकर लेकिन दूर नहीं रह पाती,
मेरे सिवा मन की बातें वो नहीं किसी से  कह पाती,
मेरी खुशियों की खातिर तन बदन जला वो सकती है,
एक वही है जो मेरे खातिर यम से टकरा सकती है।

   अमलेन्दु शुक्ल
      सिद्धार्थनगर उ०प्र०

©Amlendu Shukla 
  #poetry Amlendu shukla

poetry Amlendu shukla #कविता

90 Views