Nojoto: Largest Storytelling Platform

White Life ka fact --- आज के ज़माने में दोस्त

White  
Life ka fact ---


आज के ज़माने में 
दोस्ती नाम की भीड़ से ज्यादा अपनापन तो अजनबियों में दिखाई देता है,
क्योंकि अनजान नजरें राह चलते अक्सर हाल चाल पूछ लिया करती हैं।

जिन लोगों को तुम बहुत ज्यादा अहमियत देते हो ना
 उनके लिए अक्सर उनका ही importent होता है-
उनकी feelings 
उनके emotions 
उनकी बातें
तुम्हारे लिए उनके पास कुछ नहीं होता ।

अगर तुम्हें उनकी किसी हरकत का बुरा भी लगे ना 
तो भी तुम्हें चुप ही रहना होगा क्योंकि उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता। 

और गलती से बोल दिया की तुम्हें बुरा लगा है
 या तो वो मजाक बनाएंगे या बोल देंगे की तुम उन्हें ताना मार रहे हो ।

That's why being alone is best. At the end mental peace remains.
.
.
.
.

©Prashant kumar #SAD #alone #Zindagi #experience #fact
#nojohindi
White  
Life ka fact ---


आज के ज़माने में 
दोस्ती नाम की भीड़ से ज्यादा अपनापन तो अजनबियों में दिखाई देता है,
क्योंकि अनजान नजरें राह चलते अक्सर हाल चाल पूछ लिया करती हैं।

जिन लोगों को तुम बहुत ज्यादा अहमियत देते हो ना
 उनके लिए अक्सर उनका ही importent होता है-
उनकी feelings 
उनके emotions 
उनकी बातें
तुम्हारे लिए उनके पास कुछ नहीं होता ।

अगर तुम्हें उनकी किसी हरकत का बुरा भी लगे ना 
तो भी तुम्हें चुप ही रहना होगा क्योंकि उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता। 

और गलती से बोल दिया की तुम्हें बुरा लगा है
 या तो वो मजाक बनाएंगे या बोल देंगे की तुम उन्हें ताना मार रहे हो ।

That's why being alone is best. At the end mental peace remains.
.
.
.
.

©Prashant kumar #SAD #alone #Zindagi #experience #fact
#nojohindi