Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाल दिल का तू सुना ए ज़िन्दगी । हम हुए तुझपे फ़िदा ए

हाल दिल का तू सुना ए ज़िन्दगी ।
हम हुए तुझपे फ़िदा ए ज़िन्दगी ।।१

है बता क्या अब खता ए ज़िन्दगी ।
दे रही जो अब सजा ए ज़िन्दगी ।।२

जो नही पहचानतें इसको यहाँ ।
 है लिखा करती दगा ए ज़िंदगी ।।३

वक्त की पहचान कर तू हमनशीं ।
शाम गम की फिर मना ए ज़िन्दगी ।।४

मर रहे बेमौत जख़्मी दिल लिए ।
तू दिला मरहम नया ए ज़िन्दगी ।।५

खो गया जो यार अब इस भीड़ में ।
तू उसी से अब मिला ए ज़िन्दगी ।।६

खत लिखा है नाम से उसके अभी ।
तू उसी को जा सुना ए ज़िन्दगी ।।७

कर रहा उससे वफ़ा मैं आज भी ।
दूरियां तू औ बना ए ज़िन्दगी ।।८

है प्रखर में साँस जब तक आखिरी ।
चाहतें उसकी दवा ए ज़िन्दगी ।।९

२८/०४/२०२३  - महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR हाल दिल का तू सुना ए ज़िन्दगी ।
हम हुए तुझपे फ़िदा ए ज़िन्दगी ।।१

है बता क्या अब खता ए ज़िन्दगी ।
दे रही जो अब सजा ए ज़िन्दगी ।।२

जो नही पहचानतें इसको यहाँ ।
 है लिखा करती दगा ए ज़िंदगी ।।३
हाल दिल का तू सुना ए ज़िन्दगी ।
हम हुए तुझपे फ़िदा ए ज़िन्दगी ।।१

है बता क्या अब खता ए ज़िन्दगी ।
दे रही जो अब सजा ए ज़िन्दगी ।।२

जो नही पहचानतें इसको यहाँ ।
 है लिखा करती दगा ए ज़िंदगी ।।३

वक्त की पहचान कर तू हमनशीं ।
शाम गम की फिर मना ए ज़िन्दगी ।।४

मर रहे बेमौत जख़्मी दिल लिए ।
तू दिला मरहम नया ए ज़िन्दगी ।।५

खो गया जो यार अब इस भीड़ में ।
तू उसी से अब मिला ए ज़िन्दगी ।।६

खत लिखा है नाम से उसके अभी ।
तू उसी को जा सुना ए ज़िन्दगी ।।७

कर रहा उससे वफ़ा मैं आज भी ।
दूरियां तू औ बना ए ज़िन्दगी ।।८

है प्रखर में साँस जब तक आखिरी ।
चाहतें उसकी दवा ए ज़िन्दगी ।।९

२८/०४/२०२३  - महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR हाल दिल का तू सुना ए ज़िन्दगी ।
हम हुए तुझपे फ़िदा ए ज़िन्दगी ।।१

है बता क्या अब खता ए ज़िन्दगी ।
दे रही जो अब सजा ए ज़िन्दगी ।।२

जो नही पहचानतें इसको यहाँ ।
 है लिखा करती दगा ए ज़िंदगी ।।३

हाल दिल का तू सुना ए ज़िन्दगी । हम हुए तुझपे फ़िदा ए ज़िन्दगी ।।१ है बता क्या अब खता ए ज़िन्दगी । दे रही जो अब सजा ए ज़िन्दगी ।।२ जो नही पहचानतें इसको यहाँ । है लिखा करती दगा ए ज़िंदगी ।।३ #शायरी