Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कभी तो आओ मिलने ..जब तक बागों में बहार है , इंतजा

"कभी तो आओ मिलने ..जब तक बागों में बहार है ,
इंतजार है तुम्हारे आने का और दिल बेकरार है ..
अभी तो फूलो में महक बाकी है .....
हर कौतूहल से दूर पंछियो की चहक बाकी है ..,
आँखे भी निहारती है राहों को ..
इनको भी सुकून की कसक अभी बाकी है ..
कभी तो आओ मिलने .....❤️

©Parul Yadav
  #Mulaayam 
#कभी_तो_आओ_मिलने 
#इंतजार_तेरे_आने_का 
#कसक 
#प्यार😍 
#नोजोतोहिन्दी 
 Noor Hindustanai Sethi Ji Ashutosh Mishra SIDDHARTH.SHENDE.sid Kajalife....