White कुछ अपनों ने बता दिया कुछ गैरों ने सिखा दिया

White कुछ अपनों ने बता दिया कुछ गैरों ने सिखा दिया 
मोहब्बत ने मेरी ज़िन्दगी को आज कांटों से सज़ा दिया 

खुश है वोह आज - कल किसी और की बाहों में
जिसको पाने की खातिर हमने अपना वजूद मिटा दिया

किसी ने मोहब्बत को वफा बना दिया 
किसी ने जीने की रज़ा बना दिया

एक हम थे जिसको उसने 
भरी महफ़िल अपनी नज़रों से गिरा दिया 

अब जीने की कोई वजह नहीं रहीं 
मरने की कोई जगह नहीं रहीं 

लौट कर वापस ना आयी हमारी बंदगी में 

जिनका इंतज़ार करते - करते
हमने अपनी जवानी को लुटा दिया

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji
  मोहब्बत का नशा कभी उतरता नहीं हैं 

तेरे बिन यह तन्हा सफ़र अब गुज़रता नहीं हैं ।।

लौट नहीं आते जो एक बार चले जाए हमारी ज़िन्दगी से 

इतनी सी बात यह पगाल दिल समझता नहीं हैं ।।
play
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator

मोहब्बत का नशा कभी उतरता नहीं हैं तेरे बिन यह तन्हा सफ़र अब गुज़रता नहीं हैं ।। लौट नहीं आते जो एक बार चले जाए हमारी ज़िन्दगी से इतनी सी बात यह पगाल दिल समझता नहीं हैं ।। #Zindagi #Trending #Dil #ishq #nojotohindi #शायरी #nojotoLove #nojotoshayari #Sad_Status #2sept #Sethiji

945 Views