Nojoto: Largest Storytelling Platform

कमली हो गई तेरे इश्क में मन जोगी संग लगा तुम जो

कमली हो गई तेरे इश्क में 
मन जोगी संग लगा 
तुम जो मोहे छोड़ गए सैयां 
बनी मै तेरी जोगनिया 

मै बेरगन सी जीयू 
जैसे कोई बेरागी मन 
तू ही दर्द  तू ही मरहम 
तू बन गया हमदर्द 
बनी मै तेरी जोगनिया 

कहे ये दुनिया मुझे तेरी दीवानी
पूरी होनी है तुम संग
मेरी मोहब्बत की कहानी 

मै भटकती दर बदर 
कोई भटकता मन
तू ही दुआ तू ही खुदा 
तू बन गया अब धर्म  
बनी मै तेरी जोगनिया  

दुनिया ये क्यों गंवारी लगे 
या मेरा आवारापन 
अब कहां तक लेके जाएगा 
मुझे तुमसे दूर ये कारवां 
तू ही सफर तू ही मंजिल 
तू बन गया ख्वाब मेरा 
तू ही है भरम
बनी मै तेरी जोगनिया

©rajul singh chouhan
  joganiya

#Shayar #ishq #Hindi #hindi_poem #viral #Love #poem