Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajulsinghchouha6877
  • 7Stories
  • 13Followers
  • 45Love
    1.5LacViews

rajul singh chouhan

मेरी कलम मेरी ताकत

  • Popular
  • Latest
  • Video
9432def075e135fff4c3d89c7ea6151d

rajul singh chouhan

कमली हो गई तेरे इश्क में 
मन जोगी संग लगा 
तुम जो मोहे छोड़ गए सैयां 
बनी मै तेरी जोगनिया 

मै बेरगन सी जीयू 
जैसे कोई बेरागी मन 
तू ही दर्द  तू ही मरहम 
तू बन गया हमदर्द 
बनी मै तेरी जोगनिया 

कहे ये दुनिया मुझे तेरी दीवानी
पूरी होनी है तुम संग
मेरी मोहब्बत की कहानी 

मै भटकती दर बदर 
कोई भटकता मन
तू ही दुआ तू ही खुदा 
तू बन गया अब धर्म  
बनी मै तेरी जोगनिया  

दुनिया ये क्यों गंवारी लगे 
या मेरा आवारापन 
अब कहां तक लेके जाएगा 
मुझे तुमसे दूर ये कारवां 
तू ही सफर तू ही मंजिल 
तू बन गया ख्वाब मेरा 
तू ही है भरम
बनी मै तेरी जोगनिया

©rajul singh chouhan
  joganiya

#Shayar #ishq #Hindi #hindi_poem #viral #Love #poem
9432def075e135fff4c3d89c7ea6151d

rajul singh chouhan

रात हैं धुआं धुआं ख्वाब ज़रा जुदा जुदा 
तन्हाई के आलम है बस छाया 
तेरी यादों ये दिल मगर हैं रोया 
न जाने क्यों मगर तेरी बेवफाई से 
मै राख का ढेर कहलाया 

कुछ अनकही बाते 
कहती दीवार की तस्वीर है बीते लम्हों की यादें समेटे हुए 
तेरी यादों का राग लिए 
ये रात गीत कोई गुनगुनाती है
बैचेन रातों में कोई सुकून मुझे दिलाती है 
कोई नई तरंग छा जाती है 
राख बनने से पहले आग को और जलाती है 
न जाने क्यों मगर तेरी यादों में  मै राख का ढेर कहलाया 

ये राख मोहब्बत है 
कोई हवा का झोका आए कोई ओर दिशा में ले जाए 
गंगा की लहरों में समाए फिर एक बार तुम मिलो 
फिर से मोहब्बत हो जाए 
एक नई पुनम की रात होगी
चांद को देख चांदनी दिल में आग लगेगी 
मेरे फिर नए ख्वाब की रात होगी 
तू भी कहेगी हां है मोहब्बत तुमसे 
मेरे ख्वाब खुशियों मे गम समेटे 
तेरी यादों में लेकिन  मै राख का ढेर कहलाया

©rajul singh chouhan
  kuch yaadein 


#Dard #Shayar #kavita #Hindi #ishq #viral
9432def075e135fff4c3d89c7ea6151d

rajul singh chouhan

उनकी जिंदगी में वापसी की
एक उम्मीद कायम है
मेरे दिल में 
लेकिन वो कुछ खफा हैं हमसे 
वो मिल नही रहे उन रहो मे 
जहां साथ छूट गया था उनसे

©rajul singh chouhan
  साथी 

#दिल #ishq #Hindi #hindi_poetry #Shayar #Dard #Dil #viral #poem
9432def075e135fff4c3d89c7ea6151d

rajul singh chouhan

वतन को दिल में रखता हूं
तेरी तस्वीर पर्स में रखता हूं
जिन्दगी है मेरी बहुत छोटी 
कुछ देर तेरा दीदार करता हूं

लिखूंगा तुमको खत
तुम जवाब में अश्क के सिवा
कुछ हाल मेरे गांव का भी लिखना
कितना बदल गया मेरा एक छोटा सा खेत
तुम लिखना तेरे मेरे मिलन की कुछ बाते
कितनी लंबी होती थी वो राते

रात कतरा कतरा अश्क बहाए
नैन मेरे तेरे दीदार को बेहाल हो जाय
तब कुछ पल सुकून के ढूंढ लेता हूं 
तुझे याद कर तेरी फोटो देख लेता हूं 

तुमसे भी मोहब्ब्त है
मेरे सनम
लिख दे अगर वो खुदा मेरे मुकद्दर में तुमको 
लू अगर हर जन्म इस पावन भूमि में
मिलो तुम मुझे जन्म जन्म

©rajul singh chouhan
  ek khat tere liye

#gazal #Shayar #MyPenStory #MyPoetry #ishq #Desh #Hindi
9432def075e135fff4c3d89c7ea6151d

rajul singh chouhan

सावन की घटा छाई
ये देख फिजा मुस्काई
मिलन की घड़ी आई 
बादल ने बधाई गाई
देखो बागो में मोरनी नाचते हुई आई 
सावन की घटा छाई 
गिरे बदरा से
झूम उठा संसार है
दो प्रेमी के मिलन पर 
रो पड़ा आसमान है 
इस मिलन को देख 
मेरी आंखे भर आई 
तुम्हे याद कर वो पहली बारिश 
और तुम मुझे फिर याद आई

©rajul singh chouhan
  sawan 


#Hindi #MyPoetry #gazal #Shayar #Sawankamahina #romance #ishq #mohabat
9432def075e135fff4c3d89c7ea6151d

rajul singh chouhan

एक राज है कुछ साज है 
सीने में दफन है कही 
खामोशियां बस कह रही 
तेरे दिल की दास्तां 
तेरी आंखे कुछ कर रही हैं इशारा 
क्या तुम हो मेरी मंजिल का किनारा 
कोई राज़ है , कोई राज़ है 

तू कुछ न कहे  मै सब सुन रहा 
तुझे दर्द मे देख मेरा दिल रोता रहा 
मै खामोश तन्हा अकेले सोचता रहा 
तेरे लिए मेरे दिल में जो ख्याल है 
वो शायद तेरे दिल में भी हैं
इसलिए तू देख मुझे नजरे झुका लेती है 
किस्मत के मारे है हम लेकिन तुम्हारे है 
कोई राज़ है , कोई राज़ है 

कतरा कतरा दिल रोता है उनका 
जरा जरा आंखो से रात शबनम बहाती है 
कोई आई काली रात है मौत का पैगाम लाती है 
मत रो तुम मेरे सनम जिसकी यादें तुझे रुलाती है 
अनसुलझे पहलू है वो जो याद आके रुलाते हैं 
बिन बोले ही क्यों मगर 
सारे लफ्ज़ कह जाते हैं 
कोई राज़ है , कोई राज़ है

©rajul singh chouhan
  kuch raaz hai 

#Hindi #kavita #gazal #Shayar #MyPoetry #hindi_poetry #Dard #ishq
9432def075e135fff4c3d89c7ea6151d

rajul singh chouhan

निकलू जिस राह से 
पहुंचु तेरी राह पे 
दूर जाना हो जितना 
पास आए तुम उतना 
मुझे नजदीकियों से मिली 
ये दूरियां 

होकर भी नही हू 
तुम बिन मै अधूरा 
मिलो तुम जो 
हो जाऊ मैं तुमसे पूरा 
मुझे नजदीकियों से मिली 
ये दूरियां

कहने को कुछ नहीं है
खोने को बहुत कुछ है 
पाना है तुमको 
मंजिल हो तुम मेरी 
मिलो तुम जो 
ये सफर खत्म हो 
पास आना चाहु जितना
दूर जाय हम तुमसे उतना
क्यों तुम पास आए इतना 
क्यों तुमने दिल धड़काए 
मुझे नजदीकियों से मिली 
ये दूरियां

©rajul singh chouhan
  yeh dooriyan 

#kavita #nojohindi #Hindi #ishq #Dooriyan #lyrics #gazal


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile