Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अपनी ज़िंदगी में, जब से थोड़ा बहुत समझने लगी

White अपनी ज़िंदगी में, जब से थोड़ा बहुत समझने लगी हूॅं 
तब से ऐसे कई लोग देखें हैं मैंने 
जो आपस में एक रिश्ते से तो बॅंधे हुए होते हैं लेकिन 
सालों-साल एक दूसरे से बात तक नहीं करते,
और फ़िर भी रिश्ता?? निभाते हैं बहुत ख़ामोशी से 
और एक ही छत के नीचे भी रहते हैं।

असल में रिश्ता तो कब का मर चुका होता है,
बाक़ी तो बस समझौता ही रहता है।
बस मजबूरी में या फ़िर दुनिया को दिखाने के लिए 
रिश्ते का दिखावा करते हैं।

और अब इस पर सोचने के बाद मेरी समझ में यही आता है कि,
ख़ामोशी हर जगह अच्छी नहीं होती।
ख़ास कर रिश्तों के दरमियाॅं तो बिलकुल भी नहीं।

ख़ामोशियों से समझौते तो ज़िंदा रह सकते हैं लेकिन 
ख़ामोशीयों से रिश्ते ज़िंदा नहीं रहते बल्कि रिश्ते मर जाते हैं।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#rishte  #samjhauta 
#khamoshi
#nojotohindi 
#Quotes 
#21august  
 shayari on life