Nojoto: Largest Storytelling Platform

White में अपनी पत्नी की Sunday को कितनी हेल्प करत

White में अपनी पत्नी की Sunday को  कितनी हेल्प करता हूॅ ...🤪प
मैं तुम्हारी कुछ हेल्प करूँ क्या डियरकुछ काम हो तो बताओ, करता हूँ मैं।
श्रीमतीजी :  पूजा कर लो।
मैं :  पूजा-वूजा तो मैं नहीं करूँगा।
श्रीमतीजी :  ठीक है, बेडशीट चेंज कर दो।
मैं :  अच्छी, साफ सुथरी तो है, अब उसको क्या बदलना।
श्रीमतीजी :  अच्छा तो तरबूज ही काट लो।
मैं :  तुम्हारे किचन के भोथड़े चाकू से उबले आलू तो कटते नहीं और तुम चाहती हो कि, उस चाकू से मैं तरबूज काटूँ ? तुम्हारी भी मुझसे गजब की अपेक्षाएँ हैं भई।श्रीमतीजी :  चाय बना लो।
मैं :  अरे! तुम्हारे हाथों से बनी चाय के बिना, मेरा दिन शुरू नहीं होता डियर।
श्रीमतीजी :  ओ के, मैं चाय बनाती हूँ तब तक तुम मशीन में धोने के लिए कपड़े डाल दो।
मैं :  अब मुझे कैसे समझ आएगा कि, कौन कौन से कपड़े धोने हैं ? ये सब तो तुम्हीं देखो ।
श्रीमतीजी :  ठीक है, बर्तनों के रैक पर बर्तन ही जमा दो।
मैं :  अरे यार, अगर मैंने बर्तन जमाए तो जरूरत पर तुम्हें ढूँढे नहीं मिलेंगे। तुम ही अपने हिसाब से जमा लो।
श्रीमतीजी :  फर्नीचर पोछोगे क्या ?
मैं :  अरे, साफ तो हैं फर्नीचर। तुमको भी न, बड़ा शौक है काम करने का। अभी और भी तो काम पड़े हैं, इसीलिए तो तुम्हारी हेल्प हो जाए सोचकर प्यार से तुमसे पूछा कि, कुछ काम हो तो बताओ। बोलो न, क्या हेल्प करूँ ?
श्रीमतीजी :  तो, आप ही बोलो, क्या करोगे अब ?
मैं :  अरे, यूँ अजीब तरीके से क्यों बोल रही हो ? तुम्हारे लिए तो मैं सब कुछ करने को तैयार हूँ।
श्रीमतीजी :  अलग तरीके से नहीं बोल रही हूँ। लेकिन क्या कहूँ, अब तो कुछ काम ही नहीं है।
मैं :   वही तो। देख लो, हम दोनों मिलकर करते हैं तो, अपने घर का, सारा काम, कैसे फटाफट पूरा हो जाता है.....

©Andy Mann
  #मैं_कितना_सहायता_करता_हूँ_ Pushkar Sh@kila Niy@z Neel MRS SHARMA Sethi Ji  Sonia Anand Alpha_Infinity Geet Sangeet My Loquacious World PФФJД ЦDΞSHI  sana naaz Kshitija Krishna G Yusuf Shayar New पथिक..  Shilpa priya Dash vineetapanchal Ak.writer_2.0 Bhanu Priya Jack Sparrow