Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने ना जाने कितनी माँओं को उनके पतियों से पिटते

मैंने ना जाने कितनी माँओं को उनके पतियों से पिटते देखा है, हाँ जिन्हें हम बाप भी कह लेते हैं.. फिर उन्हीं माँओं को मांग में सिंदूर भर कर सोलह श्रृंगार करके करवाचौथ, वो चौथ, फलाना चौथ भूखे प्यासे रखते हुए देखा है... कहता है उनका पति, तुम मायके नहीं जाओगी, तुम्हारा बाप नाकारा है। चाहे उसी बाप के दम पे उसने अपना घर जोड़ा है... माँ बाप के बीच के इस रिश्ते को ही हेल्थी रिश्ता समझ कर ना जाने कितने नौजवानों ने अपना बचपन जिया है। और आज इस सेल्फी युग में अपने माँ बाप की फ़ोटो खींच कर फेसबुक/ट्विटर पे अपलोड करते हैं। और माँ की महानता पे कविता लिखते हैं। सोचती हूँ कि ऐसा क्या किया उनकी माँओं ने जो ये महानता का अनचाहा पुरस्कार पा गयीं वो भी उस बेटे बेटी से जिसने तमीज़ से दो मुँह बात भी ना की उनसे। शायद उनके बच्चों के बाप से पिटने, अपमानित होने के बावजूद वो उनको राजा भैया कहकर पुचकारती रहीं, यहीं उनकी महानता का किस्सा है। #Mothers #माँ #YQbaba #YQdidi #तंज #कटाक्ष
मैंने ना जाने कितनी माँओं को उनके पतियों से पिटते देखा है, हाँ जिन्हें हम बाप भी कह लेते हैं.. फिर उन्हीं माँओं को मांग में सिंदूर भर कर सोलह श्रृंगार करके करवाचौथ, वो चौथ, फलाना चौथ भूखे प्यासे रखते हुए देखा है... कहता है उनका पति, तुम मायके नहीं जाओगी, तुम्हारा बाप नाकारा है। चाहे उसी बाप के दम पे उसने अपना घर जोड़ा है... माँ बाप के बीच के इस रिश्ते को ही हेल्थी रिश्ता समझ कर ना जाने कितने नौजवानों ने अपना बचपन जिया है। और आज इस सेल्फी युग में अपने माँ बाप की फ़ोटो खींच कर फेसबुक/ट्विटर पे अपलोड करते हैं। और माँ की महानता पे कविता लिखते हैं। सोचती हूँ कि ऐसा क्या किया उनकी माँओं ने जो ये महानता का अनचाहा पुरस्कार पा गयीं वो भी उस बेटे बेटी से जिसने तमीज़ से दो मुँह बात भी ना की उनसे। शायद उनके बच्चों के बाप से पिटने, अपमानित होने के बावजूद वो उनको राजा भैया कहकर पुचकारती रहीं, यहीं उनकी महानता का किस्सा है। #Mothers #माँ #YQbaba #YQdidi #तंज #कटाक्ष