Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कटाक्ष Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कटाक्ष Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about शायरी कटाक्ष, कटाक्ष स्टेटस, कटाक्ष शायरी, 'हिन्दी कटाक्ष शायरी',

  • 69 Followers
  • 144 Stories
    PopularLatestVideo

vineetapanchal

mute video

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://youtu.be/mWFTywQOoUE?si=p3XF7EBJKYk3SG2D #हिंदी #हास्य #व्यंग्य #राजनैतिक #संपतसरलजी #कटाक्ष #satire #Instagram #Facebook #अदनासा #कॉमेडी

read more
mute video

Sweta

देश की ये स्थिति बेहद दयनीय है जो 1947में लोगों की थी गरीब तब भी बेबस थे आज भी और आज भी ना कोई सिस्टम ,ना सरकार ठीक से ध्यान दे रही है रोज लोग मर रहे है सुनने वाला कोई नहीं ।। अभी ये हाल है आगे तो ...😒😒 #lockdown #coronavirus #Desh#कटाक्ष

read more
1947 से भारत चला और 2020में भी चल ही रहा है 
हक़ीक़त में भारत वहीं रहा ,,इंडिया विश्व गुरु बन गया है
 देश की ये स्थिति बेहद दयनीय है जो 1947में लोगों की थी गरीब तब भी बेबस थे आज भी और आज भी ना कोई सिस्टम ,ना सरकार ठीक से ध्यान दे रही है रोज लोग मर रहे है सुनने वाला कोई नहीं ।। अभी ये हाल है आगे तो ...😒😒

#lockdown #coronavirus #desh#कटाक्ष

Rupam Jha

कहानी live-in-Relationship की😢 आजकल न जाने क्यों ये आम हो रहा है!!दुखद है😓 हां,करते हैं परवरिश में गलतियां मां-बाप कभी कभी तभी तो बच्चे (लड़कियां)अपने आत्मसम्मान का कदर नहीं समझते।।या फिर उन्हें अच्छा लगता हो,,ईश्वर रक्षा करें उनकी 🙏 पर उन लड़कियों का क्या जो अपने माता पिता को देवता बताते हैं,उन्हें पूजने का जिक्र करते हैं ,उनके दिए गए संस्कार (दीक्षा) से पूर्णत संतुष्ट हैं और ना जाने उन्हीं(माता पिता) के पीठ पीछे क्या क्या नहीं करते हैं,,क्या तब उन्हें अपने इज्जतदार मां बाप का ख्याल नहीं आता?क #yqbaba #yqdidi #व्यंग्य #कटाक्ष #bestyqhindiquotes #नवरूप #jhapost #कलम_ए_खंजर

read more
कलुषित कैसे है विचारधारा 
जो दूसरों को गलत कहने में समय अपना लगाते हैं,
और शान से फिर वही काम
सबके सामने दोहराते हुए तनिक नहीं शरमाते हैं,
परवरिश पर होती है बहुत आश्चर्य,
कैसे मां-बाप अपने बच्चों को सही-गलत का भेद नहीं बताते हैं,
उस संस्कार का क्या मतलब?
जो बेटियों को उनका नारीत्व का अहसास नहीं कराते हैं,
उस बड़बोलेपन का क्या मोल,
जो नारी को उसके चरित्र की अहमियत जरा भी नहीं सिखाते हैं,
कैसे कोई आत्मसम्मान को ताक पर रख ,
मजबूरी के सौ नाम गिनाते हैं,
और फिर सबकुछ नजरअंदाज कर,
दूसरों की कमाई पर रोटियां तोड़ते हुए सुकून से रह पाते हैं,
गंदी लिप्सा से ग्रसित फिर दूसरों को ही आंख दिखाते हैं,
फूट डालो और राज्य करो की नीति क्या खूब वो निभाते हैं।। कहानी live-in-Relationship की😢
आजकल न जाने क्यों ये आम हो रहा है!!दुखद है😓

हां,करते हैं परवरिश में गलतियां मां-बाप कभी कभी तभी तो बच्चे (लड़कियां)अपने आत्मसम्मान का कदर नहीं समझते।।या फिर उन्हें अच्छा लगता हो,,ईश्वर रक्षा करें उनकी 🙏
पर उन लड़कियों का क्या जो अपने माता पिता को देवता बताते हैं,उन्हें पूजने का जिक्र करते हैं ,उनके दिए गए संस्कार (दीक्षा) से पूर्णत संतुष्ट हैं और ना जाने उन्हीं(माता पिता) के पीठ पीछे क्या क्या नहीं करते हैं,,क्या तब उन्हें अपने इज्जतदार मां बाप का ख्याल नहीं आता?क

B Pawar


कैसे आदमी को आदमी से सताया जाए?
चलो खाल ओढ़ कर भेड़ों में रहा जाए।

अपराध कम है के, कैसे जेलों को भरा जाए?
चलो थोड़ा देश में अराजकता बढ़ायी जाए।

कैसे हकीमों की नेकी का बंदोबस्त किया जाए?
फैला दो मर्ज इतने,के कोई ना बचने पाए।

कैसे आला अफसरों की जेबें भरी जाएं?
चलो फाइलों को थोड़ी धूल चटाई जाए।

मसले बढ़ गए है देश में, कैसे ध्यान भटकाया जाए?
चलो पत्रकारिता को थोड़ा, पैसों से तौला जाए।

बढ़ती बेरोजगारी को कैसे कम किया जाए?
देकर मुफ़्त इंटरनेट योजना, इनको व्यस्त किया जाए। #sarcasm #politics #राजनीति #तंज #कटाक्ष #yqbaba #yqdidi #yqquotes 
.
.
.
.
.
.
.

Kundan Shankar

हर दिन काम पे आना और जाना
फिर भी लोग कैसे कहते है
सब दिन होत न एक समाना

©Kundan Shankar #thaughts #कटाक्ष

Sanjay Gurav

mute video

Jai Gupta

कटाक्ष ख्याल कविता कुछ भी कह लो।। #ख़याल #कटाक्ष #दर्द #विश्वास #yourquote #yqdidi #yqhindi #अविश्वास

read more
बिश्वास और अविश्वास के बीच
अ शब्द की अहम भूमिका है

मन मे उपज कटुता से 
अविश्वास की भूमि अंकुरित
होती है
वहीं मन मे सुंदर विचारों से
विश्वास की नींव डलती है

और हमारा रिश्ता 
वो कुछ ऐसा हो गया है
जैसे कोई पतली सी झिल्ली
हो जो विश्वास और अविश्वास की
कड़ी में बाधा लिए रहती है

जिसे न विश्वास से परिभाषित किया
जा सकता
न ही अविश्वास की संज्ञा दी जा
सकती।।

@jai_writes_ कटाक्ष
ख्याल
कविता कुछ भी कह लो।।

#ख़याल 
#कटाक्ष 
#दर्द 
#विश्वास

Jai Gupta

मैने कभी आपदा में खुद को कमजोर नहीं किया
कभी खुद को किसी के सामने असहाय नहीं किया
कभी खुद के दर्द को जाहिर नहीं किया 
न कभी पूरा न कभी आधा
सिर्फ सुनता रहा जो भी कोई खुद का हाल मुझे
सुनाता रहा।।।

कहते होंगे बेशक लोग मुझे
मैं दोस्त साथी हमदर्द हूँ उनका
किन्तु
मैं किसी को अपना कह सकूं
इस बात पर मुझे सन्देह है।।✍️✍️ #ख़याल 
#कटाक्ष 
#दर्द 
#वेदना 
#हताश 
#yourquotebaba 
#yqdidi 
#yqbaba

~Úηιqυє :)

 चाहे दरवाजे-खिडकियाँ  कितने ही बंद कर लो
आदत से मजबूर लोग ताकझांक के लिये झरोखे बना ही लेते हैं। 

     ❤ #sly  #कटाक्ष  #सच्चाई  #yqdidi  #yqbaba
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile