Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ कहना है मुझे , तुम सुन पाओगी क्या.. बहुत अकेल

कुछ कहना है मुझे ,
तुम सुन पाओगी क्या..

बहुत अकेला हु मै,
साथ मेरा दे पाओगी क्या।

परेशान हु काफी मै ,
मुझे संभाल पाओगी क्या।

रोना चाहता हु मै ,
आंसू पोछ पाओगी क्या।

सोचता बहुत हु मै ,
समझ पाओगी क्या।

गुस्सा बहुत है मुझमे ,
 संभाल पाओगी क्या।

सोना चाहता हु मै ,
लोरी सुनाओगी क्या।

अमीर बनने मे समय लगेगा मुझे ,
इंतजार कर पाओगी क्या।

नाकारा समझते है सब मुझे ,  
काबिलियत मेरी देख पाओगी क्या।

बहुत देखे है ख्वाब मैने ,
हर ख्वाब मे साथ रह पाओगी क्या ।

अगर समझ सको तो हीं पास आना ,
 कुछ समय मे बाकियो की तरह मत बन जाना ।


कुछ कहना है मुझे ,तुम सुन पाओगी क्या।

©Ritesh Singh Rishi
  #सहारा #trebding #Alag #Famous #Love #FakeLove  #love❤